नाग अश्विन द्वार प्रस्तुत फिल्म कल्कि AD2898 ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए विश्वभर में धूम मचा रखी है और फिल्म महज चंद दिनों में ही 700 करोड़ का अंकड़ा पार कर चुकी है | और अभी इसके निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर निर्माता और निर्देशक पूर्ण अश्वस्त हैं, फिल्म से जुड़ी टीम को उम्मीद है कि ये फिल्म तमाम रिकॉर्ड्स को तोड़ कर आगे निकल जाएगी |
ऐसा लगता है कि महाकाव्य या काव्य ग्रंथ पर अगर सही दिशा मैं और सही योजना के साथ फिल्म निर्माण किया जाए तो ऐसी फिल्म को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, ऐसी फिल्म को ना तो भोंडेपन में लपेटने की जरूरत है ना किसी तरह का गैर जरूरी मिर्च मसाला चाहिए| बस आप सही पटकथा लेखन, पात्र चयन, छायांकन आदि का सही इस्तमाल करें और फिल्म नए रिकॉर्ड बनाने को तैयार मिलेगी|
और दर्शक भी शायद इसलिए ही ये फिल्में पसंद कर रहे हैं क्योंकि ना सिर्फ ये आपको आपके अतीत से रूबरू करा रही हैं वरन ये अहसास भी करवा रही हैं कि फिल्म को हिट करवाने के लिए कानफाडू संगीत, भोंडा प्रदर्शन और कामुक दृश्य जरूरी नहीं इसका उदाहरण है हाल के दिनों में आई बाहुबली और RRR जैसी फिल्में.
इसको लेकर फिल्म के ऑफिशियल अकाउंट से भी एक पोस्ट किया गया है जो 700 करोड़ को पार करने की खुशी में the dream run contunues नाम के शीर्षक से पोस्ट किया गया है|