जन्माष्टमी (Janmashtami) स्पेशल: अब मात्र 200 रुपए में AC बस से करें बृज मंडल का टूर, नगर निगम की सिटी बस सेवा करवाएगी मथुरा-वृंदावन का भ्रमण..

न्यूज डेस्क, मथुरा । जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर कान्हा की नगरी मैं बृज दर्शन को मथुरा आ रहे श्रृद्धालुओं के लिए नगर निगम ने सिटी बस सेवा प्रारम्भ की है जिसमे आपको मात्र 200 रुपये में मथुरा वृन्दावन, गोकुल, बरसाना, और गोवर्धन के पवित्र स्थलों के दर्शन करने का आनंद प्राप्त होगा।

सिटी बस स्टेशन के अधिकारी के बताया कि जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर बृज दर्शन के लिए निगम द्वारा श्रृद्धालुओं के लिए हाईटेक सुविधाओं से लेस एयर कंडिशन्ड बसों का संचालन किया जा रहा है। यात्री मात्र 200 रूपये का किराया देकर बृज के पवित्र स्थलों का दर्शन कर सकते हैं। बस में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, म्यूजिक सिस्टम, पैनिक बटन सहित अन्य हाईटेक उपकरण भी मौजूद हैं. बस मैं लगे कमरे कंट्रोल रूम से मॉनिटर किये जाते हैं।

सिटी बस स्टेशन प्रभारी ने मथुरा-वृंदावन आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नगर निगम की सिटी बस सेवा का ही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि इन बसों में आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और किराया भी सबसे कम है। साथ ही डग्गेमार वाहनों से होने वाली परेशानी से भी उनको छुटकारा मिलेगा जो न सिर्फ अधिक किराया वसूलते हैं बल्कि सुविधाओं के नाम पर यात्रियों को भूसे की तरह भरकर चलते हैं।

वृंदावन से चलने वाली बस मथुरा, गोकुल, गोवर्धन और बरसाना के दर्शन कराती है। गोकुल में बस को 2 घंटे और गोवर्धन में 3 घंटे के लिए रोका जाता है, बरसाना में भी श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाते हैं इसके बाद बस उसी रूट से वापस लौटती हुयी अपने यात्रा का समापन करती है।

इन बसों से न केवल यात्रियों को बृज दर्शन यादगार होगा बल्कि जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर होने वाली भीड़ मैं उनकी यात्रा भी सुगम होगी।


Scroll to Top