पलवल जिले के नव नियुक्त उपायुक्त ने उद्योगपतियों से की शिष्टाचार भेंट, जानी उद्योगों की समस्याएं..

उपायुक्त

संवाददाता हरियाणा, पलवल जिले के नव नियुक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ (आईएएस) ने आज अपने कार्यालय मैं जिले के तमाम उद्योगपतियों से एक शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए जिले के सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या मैं वृक्ष लगाने का आह्वान किया।

उपायुक्त ने जिले मैं मजूद सभी उद्योगिक संस्थानों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की, साथ ही उन वृक्षों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए ट्री गार्ड लगाने और उनका रखरखाव करने की जिमेदारी पर भी बल दिया। उपायुक्त ने बताया कि इस बार जिले मैं 2 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमे समाज के प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।

इस अवसर पर उपायुक्त ने उद्योगों की समस्याओं को भी सुना और सम्बंधित अधिकारी को उन समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण करने की बात भी कही। इस मौके पर पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान डॉ. एस. सी. कंसल ने विस्तारपूर्वक उद्योगों को आ रही समस्या उपायुक्त के सामने रखी जिसपर उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बिंदुवार उत्तर देने के लिए कहा गया।

एसोसिएशन के उप प्रधान राजीव मेहरा ने उद्योगों को हो रही बिजली की भारी किल्लत पर चर्चा की जिसके जवाब मैं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता/संचालन जोगिन्दर हूडा ने क्रमवार उत्तर देते हुए विभाग के द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी एसोसिएशन से साझा की।

मीटिंग मैं निर्बाध बिजली, बेहतर सड़क, पीने का पानी, कानून एवं सुरक्षा आदि मुहैया करवाने पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और मीटिंग मैं मौजूद उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्त समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जायेगा।

मीटिंग के समापन मैं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपायुक्त द्वारा उनकी समस्याओं को सुनने और निराकरण का भरोसा दिलाने का आभार व्यक्त किया और वृक्ष महोत्सव मैं सभी उद्योगों की पूर्ण भागीदारी का भरोसा दिलाया।

मीटिंग मैं पीआईए के पदाधिकारियों और उद्योगपतियों के आलावा प्रशासन की ओर से कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


Scroll to Top