संवाददाता, पलवल। यह विचार हरियाणा सरकार के सबसे युवा राज्यमंत्री गौरव गौतम (खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, कानून एवं विधायी विभाग) ने मुख्य अतिथि के रूप मैं पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा दिये गए सम्मान समारोह मैं शामिल होने व्यक्त किये। राजयमंत्री ने न सिर्फ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे मैं चर्चा की अपितु जिले मैं कार्यरत समस्त उद्योगों की समस्याओं को भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से जाना। साथ की सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। इस कायक्रम मैं पलवल जिले के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने विशिष्ट अतिथि के रूप मैं शिरकत की।
कार्यक्रम का आरम्भ राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष डॉ. एस. सी. कंसल, उपाध्यक्ष राजीव मेहरा, उपाध्यक्ष सुनील मंगला, महासचिव रविंदर यादव व संयुक्त सचिव एम. मदान द्वारा राज्यमंत्री गौरव गौतम एवं जिला उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। अपने स्वागत भाषण मैं डॉ. कंसल ने अतिथियों के कार्यक्रम मैं उपस्थित होने पर हर्ष व्यक्त किया साथ ही जिले मैं कार्यरत उद्योगों की रोजमर्रा की समस्याओं जैसे ख़राब बिजली आपूर्ति, टूटी हुयी सड़कें, पेयजल की अनुपलब्धता, सीवरेज आदि से रूबरू भी करवाया। डॉ. कंसल ने इस बात पर जोर दिया कि उद्योगों को अगर काम करने का उचित वातावरण मिले तो जिले के विकास मैं उद्योग अग्रणी भूमिका निभाने मैं पीछे नहीं हटने वाले। साथ ही उन्होंने उद्योगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग भी की. डॉ. कंसल ने जिला उपायुक्त द्वारा समय समय पर उद्योगों को उनके द्वारा दी जाने वाली प्रशासनिक सहायता के लिए भी आभार व्यक्त किया। डॉ. कंसल ने कहा की पलवल जिले मैं एक युवा, ईमानदार और प्रतिभाशाली मंत्री और एक कर्मठ, अनुशात्मक और सहृदयी जिला उपायुक्त का होना जिले के विकास मैं एक मील का पत्थर साबित होने वाला है।
उद्योगों को मिलेगी हर संभव मदद, राज्यमंत्री का उद्यमियों को भरोसा
राज्यमंत्री गौरव गौतम ने सबसे पहले पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और वहां पर प्रस्तुत सभी उद्योगों के सभी प्रतिनिधियों और जिले के सभी मतदाताओं का उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने जिले मैं कार्यरत उद्योगों को आने वाली सभी समस्यों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को न्योता दिया कि अगर जिले के विकास के मद्देनजर किसी पालिसी मैं कोई बदलाव करवाना पड़े तो स्वयं एसोसिएशन के साथ चलकर मुख्यमंत्री जी इस बाबत चर्चा करेंगे। राजमंत्री ने ये विश्वास दिलाया कि आने वाले पांच साल पलवल के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं। रोड कनेक्टिविटी हो या रेल कनेक्टिविटी, सभी पर जोर शोर से काम चल रहा है और निकट समय मैं पलवल इस लिहाज से अपने क्षेत्र मैं अग्रणी भूमिका निभाने वाला है। जल्द ही पलवल को मेट्रो, रेल कॉरिडोर, फ्रेट कॉरिडोर, एयरपोर्ट आदि से सम्बंधित सभी प्रकार के कनेक्टिविटी का आनंद प्राप्त होगा।
राज्यमंत्री ने उद्योगों से भी अपील की कि सभी को मिलकर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए आगे आना चाहिए, बात रोजगार की हो या फिर युवाओं के स्किल्स के विकास की, स्वछता हो या हरियाली, सभी को इसमें योगदान देने पर ही यहाँ के विकास के रास्ते को दिशा मिलेगी। इसमें जिले मैं कार्यरत उद्योगिक इकाइयां बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने उधमियों से सीधे संवाद करवाने के लिए पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया और उनको जिले की ग्रीवेंस कमिटी मैं सहभागिता करने के लिए आमंत्रित किया।
उधमियों से सीधे संवाद मैं उधमियों द्वारा बताई गयी सभी समस्याओं को राज्यमंत्री एवं जिला उपायुक्त द्वारा सुना गया और इसपर जल्द ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया.
क्या रही उद्यमियों की मुख्य मांगे ?
पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजीव मेहरा ने हमारे संवाददाता से विशेष बातचीत मैं यहाँ के उद्यमियों की तरफ के की जाने वाली मुख्य मांगो के बारे मैं बताया। उन्होंने कहा कि इन समस्यों का निराकरण होने से जिले मैं विकास की गति को पंख लगेंगे। इससे न सिर्फ रोजगार मैं वृद्धि होगी अपितु सरकार को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्ति होगी। साथ ही सही इंफ्रास्ट्रक्चर होने के कारण यहाँ उद्योगिक इकाइयों के आगे बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
- ततारपुर मैं प्रस्तावित एवं आवंटित नए विधुत सबस्टेशन (फीडर) के लिए DHBVN को जमीन मुहैया करवाई जाये, जिससे जिले मैं जिले मैं कार्यरत उद्योगों की बिजली आपूर्ति की समस्या का निराकरण हो सके.
- सरकार द्वारा उद्योगों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था का इंतजाम किया जाये
- उद्योगिक क्षेत्र की टूटी होती सड़कों पर तुरंत काम शुरू हो जिससे आवागमन की बेहतर सुविधा सभी को मिल पाए
- पलवल का AQI हमेशा कम रहता है इसलिए यहाँ पर GRAP के नियमों मैं कुछ छूट का प्रावधान मिले
- कानून एवं व्यवस्था का समुचित प्रबंध हो, जिससे यहाँ पर आकर काम करने वाले लोगों को एक सुरक्षित वातावरण मिले
For more news, please visit us at: