अखिलेश यादव: जनता पूछ रही है, कोई है ?

You are currently viewing अखिलेश यादव: जनता पूछ रही है, कोई है ?

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की है, जिसमें सीज गाडिया छुड़ाने के फर्जीवाड़े का पर्दाफ़ाश किया गया है।

अपनी पोस्ट में अखिलेश ने प्रदेश सरकार के लिए लिखा “यूपी में भाजपा सरकार के तहत जालसाज़ी का एक और ‘महाकाण्ड, जिसमें बेख़ौफ़ अपराधियों ने जज और आरटीओ तक के फ़र्ज़ी दस्तावेज बनवाकर सीज की हुई गाड़ियों को छुड़वाने का गोरखधंधा चला रखा है। गृह मंत्री जी और परिवहन मंत्री जी की कोई जवाबदेही है कि नहीं?

जनता पूछ रही है , कोई है ?”

इस पोस्ट के बाद लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया आ रही है, अखिलेश समर्थक जहां इसे बीजेपी का घोटाला बता रहे हैं वहीं इसके विपरीत काफी सोशल मीडिया यूजर्स ने समाजवादी पार्टी से कुछ पुरानी खबरों की कटिंग के माध्यम से तीखे प्रश्न पूछ रहे हैं । कोई थाने की ज़मीन मजार के नाम करने वाले सेवा निवृत्त लेखपाल की गिरफ़्तारी के बारे में प्रश्न पूछ रहा है तो कोई अन्य विचार रख रहा है ।

Jat Bulletin

Disclaimer: हमारे किसी भी लेख मैं दी गयी जानकारी की सटीकता की हम गारंटी नहीं देते। ये लेख विभिन्न माध्यमों से संगृहीत कर के आप तक पहुँचाया जा रहा है, इसलिए किसी भी त्रुटि सुधार के लिए सम्बंधित विशेषज्ञ या विभाग की सलाह अवश्य लें। साथ ही वेबसाइट पर प्रकाशित पेज अथवा पोस्ट का संचालन अथवा किसी भी तरह की वित्तीय सहायता सरकारी/गैर-सरकारी विभाग के द्वारा नहीं किया जाता है। यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक न्यूज वेबसाइट है, जिसमे विभिन्न मुद्दों पर हमें प्राप्त जानकारी आपसे साझा की जाती है, हमारा उद्देश्य आम नागरिकों को सही और सटीक जानकारियां समय से प्राप्त करवाना है।