जीत के घोड़े पर सवार भारतीय शूटिंग दल ने Paris Olympics 2024 मैं एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराते हुए भारत की झोली मैं तीसरा कांस्य पदक डालकर देश को ख़ुशी से झूमने का मौका दे दिया।
स्वप्निल कुसाले के बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में कांस्य पदक जीता। मनु भाकर, सरबजोत सिंह के बाद स्वप्निल कुसाले पदक जीतने वाले तीसरे खिलाडी बन गए हैं।
ओलिंपिक में इसी साल डेब्यू करने वाले स्वप्निल का ये पहला ही ओलम्पिक है तथा 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की कैटेगरी मैं पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं। फाइनल में 451.4 पॉइंट हासिल कर तीसरी पोजीशन हासिल करने वाले स्वप्निल ने कहा कि “मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं देश के लिए मेडल जीता। फाइनल के दौरान काफी नर्वस था, धड़कनें तेज हो गई थीं।”
स्वप्निल के रोल मॉडल एमएस धोनी हैं। धोनी की तरह स्वप्निल भी सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर का काम करते हैं। स्वप्निल भी धोनी की तरह ही शूटिंग एरिना में शांत रहते हैं। स्वप्निल ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं शूटिंग जगत में किसी विशेष एथलीट को फॉलो नहीं करता। मैं शूटिंग से बाहरी दुनिया में धोनी को आदर्श मानता हूं। जैसे धोनी क्रिकेट फील्ड पर शांत रहते हैं, वैसे ही मेरे खेल में भी शांत और धैर्यपूर्ण स्वभाव की जरूरत होती है। मैं खुद को उनकी कहानी से जोड़ पाता हूं क्योंकि मैं भी उनकी तरह टिकट कलेक्टर हूं।
इस पदक से फिर एक बार देशवासियों मैं ख़ुशी कि लहर दौड़ गयी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से स्वप्निल को शुभकामना सन्देश भी भेजा।