Ind vs SL: रोमांचक मुकाबले मैं श्रीलंका ने किया शानदार प्रदर्शन फिर भी जीत से चूके, मैच हुआ ड्रा..

T20 मैं अपने आलराउंड प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका को 3-0 से करारी शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम करने वाली टीम इंडिया ने आज से शरू हुई Ind vs SL एक दिवसीय सीरीज के पहले मैच मैं ही हार के कगार पर पहुंच कर बड़ी मुश्किल से मैच ड्रा करवाने मैं कामयाब हुई।

वहीं श्रीलंका ने आने बेहतरीन खेल से टीम इंडिया को नाकों चने चबाने को मजबूर कर दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर मैं 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया 47.5 ओवर मैं 230 के स्कोर पर आल आउट हो गयी, जिससे मैच ड्रा हो गया।

श्रीलंका की ओर से पथुम निसंका ने 56 रन का योगदान दिया वहीं दुनित वेल्लालागे ने 67 रन की शानदार पारी साथ 02 विकेट चटकाकर अपने आलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी की। दुनित के अलावा वनिन्दू हरसंघा (3 विकेट) और चरिथ असलंका (3 विकेट) के बॉलिंग अटैक ने टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह (2 विकेट), अक्सर पटेल (2 विकेट) के साथ कप्तान रोहित शर्मा (58 रन) ही ठीक ठाक प्रदर्शन कर सके।

ज्ञात रहे कि T20 प्रारूप से सन्यास लेने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये पहला एक दिवसीय मैच था। इस मैच के ड्रा हो जाने से कप्तान रोहित काफी दुखी नजर आए। हालाँकि इस मैच मैं 234 छक्कों के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

अब आने वाले अगले मैचों मैं टीम इंडिया के लिए जीत दर्ज करना कितना आसान होगा ये तो अगला मैच ही बताएगा पर आगे के मैचों के लिए टीम इंडिया को अभी से कमर कसनी पड़ेगी नही तो श्रीलंका को हल्के मैं लेने की भूल टीम को भारी भी पड़ सकती है।


Scroll to Top