किसान भाईयों के लिए अनुदान पर सोलर पंप पाने का सुनहरा अवसर.
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएमकुसुम) योजना के अंतरगत कृषकों को 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप पाने की प्रक्रिया आरंभ है। योजना का लाभ उठाने के लिए कृषकों को विभाग की वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। इसके लिए “अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग करें लिंक पर क्लिक करें तथा ऑनलाइन बुकिंग करवाएं। अधिक जानकारी पाने या नियम एवं शर्तों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग की वेबसाइट पर लॉगऑन करें।
ज़रूरी सूचना: सोलर पंप की बुकिंग कन्फर्म करने के लिए प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी तथा ऑनलाइन है। इस संबंध में किसी भी प्रकार के फोन आने पर उसका संज्ञान न लें और धोखाधाड़ी से बचने के लिए अपने जनपद के यूपी कृषि निदेशक के संज्ञान में लायें।
ब्रोशर डाउनलोड करें: