फसल अवशेष वाले कृषि यंत्रों पर मिल रहा है सीआरएम के अंतर्गत अनुदान का सुनहरा अवसर..

प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना (सीआरएम) अंतर्गत फसल अवशेष वाले कृषि यंत्रों पर अनुदान का सुनहरा अवसर.

सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीड/स्मार्ट सीडर, सुपर सीडर, पैडी स्ट्रा चोपर, श्रेडर, मल्चर, श्रब मास्टर, रोटरी स्लैशर, सरफेस सीडर, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाइंडर आदि के आवेदन हेतु बुकिंग दिनांक 02-07-2024 से 16-07-2024 रात्रि 12:00 बजे तक की जाएगी.

विभागीय पोर्टल https://agriculture.up.gov.in/ पर “यन्त्र अनुदान हेतु टोकन निकालें” पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग किये जाने के लिए विभागीय पोर्टल पर पूर्व से उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त करने का विकल्प होगा.


अधिक जानकारी के लिए ब्रोशर डाउनलोड करें और जल्द से जल्द योजना का लाभ उठाएं:

Jat Bulletin

Disclaimer: हमारे किसी भी लेख मैं दी गयी जानकारी की सटीकता की हम गारंटी नहीं देते। ये लेख विभिन्न माध्यमों से संगृहीत कर के आप तक पहुँचाया जा रहा है, इसलिए किसी भी त्रुटि सुधार के लिए सम्बंधित विशेषज्ञ या विभाग की सलाह अवश्य लें। साथ ही वेबसाइट पर प्रकाशित पेज अथवा पोस्ट का संचालन अथवा किसी भी तरह की वित्तीय सहायता सरकारी/गैर-सरकारी विभाग के द्वारा नहीं किया जाता है। यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक न्यूज वेबसाइट है, जिसमे विभिन्न मुद्दों पर हमें प्राप्त जानकारी आपसे साझा की जाती है, हमारा उद्देश्य आम नागरिकों को सही और सटीक जानकारियां समय से प्राप्त करवाना है।