जी हां, ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये बात काँग्रेस सांसद एवं लोकसभा मैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट मैं साझा की। राहुल गाँधी कहना है कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय मैं उनके विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि उनके चक्रव्यूह वाले बयान से आहत होकर सत्ता पक्ष अब ED के जरिये उनसे बदला लेने कि तैयारी कर रहा है और उनके यहाँ छापेमारी कि तैयारी कि जा रही है।
राहुल गांधी संसद भवन के जिस चक्रव्यूह वाले बयान का जिक्र कर ED की छापेमारी का दावा कर रहे हैं, वह बयान सदन की कार्यवाही के समय राहुल ने 29 जुलाई को लोकसभा में दिया था। उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी में एख चक्रव्यूह तैयार हुआ है जिसका आकार पद्मव्यूह अर्थात कमल की तरह है। उन्होंने अपने भाषण में हलवा सेरेमनी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस सेरेमनी में एक भी दलित या पिछड़े वर्ग का व्यक्ति शामिल नहीं है. क्या इसपर उनका अधिकार नहीं था।
दूसरी तरफ बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर कि तरफ से राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आयी थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता नहीं कि विपक्ष के नेता का मतलब क्या होता है। इन्होंने नेता प्रतिपक्ष का मतलब ही बदल दिया है अब यह लीडर ऑफ ओपोजीशन नहीं बल्कि लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को रील का नेता बनने की बजाए रीयल नेता बनना चाहिए।
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट मैं लिखा “मैं बाहें फैलाकर ईडी के आने का इंतजार कर रहा हूं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम में चाय और बिस्किट मैं अपनी तरफ से खिलाऊंगा।”
For more news, please visit us at: