हमास के सुप्रीम कमांडर इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) को ईरान की राजधानी तेहरान में ढेर कर दिया गया है। हमास के मुताबिक़, हनिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकीयन के पद भार ग्रहण करने के समारोह में शामिल होने तेहरान आए थे।
हालांकि, अब तक इजरायल ने खुले तौर पर हमले को अंजाम देने की बात नहीं कबूली है मगर इजरायल के धरोहर मंत्री अमीचाय एलियाहू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर कहा कि “दुनिया को इस गंदगी से साफ़ करने का यही सही तरीका है। अब कोई काल्पनिक “शांति”/आत्मसमर्पण समझौता नहीं, इन प्राणियों के लिए कोई दया नहीं।”
जिस कार्यक्रम मैं शामिल होने पहुंचे गडकरी, हानिया भी उसका हिस्सा थे: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकीयन के शपथ ग्रहण समारोह मैं मंगलवार को शामिल हुए जिसमे हमास चीफ इस्माइल हानिया भी शामिल थे।
For more news, please visit us at: