काम का बढ़ता दबाव: तंग आकर रोबोट ने की आत्महत्या, टुकड़े-टुकड़े हुआ शरीर

आपने टर्मिनेटर जैसी फिल्म में रोबोट्स को लड़ते और दुनिया पर कब्ज़ा करते देखा होगा पर अगर यहीं रोबोट आत्महत्या करने लग जाएं तो? कई बार काम का बढ़ता दबाव या फिर किसी परेशानी के चलते कुछ लोग आत्महत्या जैसा गलत कदम उठाते हैं पर अगर रोबोट भी इसी रास्ते पर चल दे तो आप क्या कहेंगे ?

चौंक गए, जी हाँ दक्षिण कोरिया से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने दुनिया भर में सभी को हैरान और परेशान कर दिया है। हर कोई ये जानना चाहता है कि एक रोबोट कैसे आत्महत्या कर सकता है. ये पूरी घटना दक्षिण कोरिया के गुमी सिटी काउंसिल की है.

क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक, यह रोबोट सिटी काउंसिल बिल्डिंग में काम कर रहा था, उसी बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल के बीच में एक सीढ़ी के नीचे लोगों को वो बिखरा हुआ मिला पर वहां मौजुद लोगों के मुताबिक उन्होनें रोबोट के गिरने से कुछ समय पहले उसमें असामान्य व्यवहार देखा था.

सिटी काउंसिल का फैसला: इस रोबोट को कैलिफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी Bear Robotics ने बनाया था. रोबोट की आत्महत्या के बाद गुमी सिटी में लोग काफी ज्यादा हैरान हैं.

इसी को देखते हुए गुमी सिटी काउंसिल ने रोबोट्स को काम पर रखने की अपनी योजनाओं को रोकने का फैसला किया है. दक्षिण कोरिया दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां पर रोबोट्स को बहुत तेजी से कंपनियों और फैक्ट्रियों में काम पर रखा जा रहा है. वहां पर ऐसे फैसला लेना चौंकाने वाली बात है.

फिलहाल इस घटना के बाद से आने वाले समय में रोबोट्स को लेकर एक रोचक मुद्दे को जन्म दे दिया है.

Jat Bulletin

Disclaimer: हमारे किसी भी लेख मैं दी गयी जानकारी की सटीकता की हम गारंटी नहीं देते। ये लेख विभिन्न माध्यमों से संगृहीत कर के आप तक पहुँचाया जा रहा है, इसलिए किसी भी त्रुटि सुधार के लिए सम्बंधित विशेषज्ञ या विभाग की सलाह अवश्य लें। साथ ही वेबसाइट पर प्रकाशित पेज अथवा पोस्ट का संचालन अथवा किसी भी तरह की वित्तीय सहायता सरकारी/गैर-सरकारी विभाग के द्वारा नहीं किया जाता है। यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक न्यूज वेबसाइट है, जिसमे विभिन्न मुद्दों पर हमें प्राप्त जानकारी आपसे साझा की जाती है, हमारा उद्देश्य आम नागरिकों को सही और सटीक जानकारियां समय से प्राप्त करवाना है।