तो क्या इस वजह से हुयी मुकेश सहनी के पिता हत्या? पुलिस की जाँच मैं आयी तेजी, मिले अहम सुराग..

मुकेश सहनी ने पिता को दी मुखाग्नि हुए पंचतत्व मैं विलीन, नम आँखों से दी विदाई।

संवाददाता, बिहार। दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या के मामले में कई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत मैं लिया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। इन चारों के मोबाइल फ़ोन के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं जिससे कुछ सुराग मिल पाएं।

अब तक की जांच में सुई लेनदेन और वसूली के चलते हुयी रंजिशन हत्या की तरफ घूम रही है, लेकिन पुलिस ने अभी किसी निष्कर्ष पर न पहुँचने के कारण कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। हिरासत में लिए गए चारों अभियुक्तों को सोमवार की रात जीतन सहनी के घर के अंदर आते और जाते देखा गया।

हिरासत में लिए गए लोगों में से एक ने स्वीकार किया है कि लोन की जमानत के तौर पर अपनी बाइक जीतन के यहां रखी थी, जिसे छुड़ाने गए थे। वहीं, एक ने जीतन से उधार में रुपये लेने की बात कही है। चर्चा है कि दो दिन पहले सबक दोनों पक्षों इस बात पर कुछ विवाद भी हुआ था और देख लेने की धमकी भी दी गयी थी।

बताते चलें की मंगलवार रात को मुकेश सहनी ने नम आँखों से पिता को मुखाग्नि दी, इसके साथ ही मुकेश सहनी ने एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया मैं लिखा “पिताजी के अंतिम संस्कार में कंधा देकर मुखाग्नि दिया। यह क्षण मेरे लिए अत्यंत दुःखद, भावनात्मक और हृदय विदारक है। उनकी विदाई ने मेरे हृदय में एक गहरा घाव छोड़ दिया है, जो कभी भर नहीं पाएगा। पिताजी की यादें, स्नेह व मार्गदर्शन हमेशा मेरे साथ रहेंगी। उनकी क्षति अपूरणीय है और उनके बिना जीवन अधूरा सा लग रहा है।”

मुकेश सहनी से मिलने और सांत्वना देने वालों मैं सत्ता पक्ष और विपक्ष के साथ ही तमाम लोगों के आने का ताँता लगा हुआ है, साथ ही विपक्ष की तरफ से सरकार को इस मुद्दे पर घेरने का प्रयास जारी है।

Scroll to Top