संवाददाता हरियाणा। राजकीय विद्यालय में दूर-दराज से पढ़ने आने वाले छात्रों के लिए प्रदेश सरकार एक अनोखी पहल लेकर आयी है जिससे अब छात्रों को पैदल नहीं चलना पड़ेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने निशुल्क हरियाणा रोडवेज की बस सुविधा शुरू की है। जिसका शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर तगा से किया गया।
राजकीय विद्यालयों में दूर दराज से पढ़ने आने वाले छात्रों को कई-कई किलोमीटर की दूरी तय करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीण क्षेत्र में इसका अधिक प्रभाव पड़ रहा है। जिसको को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रशंसनीय फैसला लेते हुए दूर दराज से आने वाले छात्रों के लिए ये रोडवेज की निशुल्क परिवहन सुविधा शुरू की है।
अभी इस परिवहन सेवा का शुभारंभ विद्यालय के आसपास गांव सिकरौना, फिरोजपुर कलां, टिकरी खेड़ा, धौज, मादलपुर, कुरैशीपुर ,सरूरपुर, नेकपुर, सिरोही, लदियापुर से आने वाले छात्रों के लिए किया है।
For more news, please visit us at: