Assembly Elections 2024: जम्‍मू कश्‍मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीख की हुयी घोषणा..

प्रेस रिलीज, जम्‍मू कश्‍मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2024) का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ऐलान किया कि जम्‍मू कश्‍मीर में तीन चरणों में 18 सितंबर से मतदान होगा। वहीं हरियाणा में एक अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा, वहीं मतगणना चार अक्टूबर को होगी।

इसी तरह से हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना चार अक्टूबर को कराई जाएगी। हरियाणा में एक ही चरण में विधानसभा के चुनाव होंगे। एक अक्टूबर को प्रदेश की 90 असेंबली सीट पर मतदान होगा और चार अक्टूबर को नतीजे आएंगे।

हरियाणा में दो करोड़ से ज्यादा वोटर्स, 85 लाख नए वोटर्स- ECI: चुनाव आयोग ने बताया कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं, इनमें 73 सामान्य हैं। राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर जिनमें 85 लाख नए वोटर। 20629 पोलिंग स्टेशन हैं। सीसीटीवी से पोलिंग बूथ की निगरानी की जाएगी।

वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में चुनाव होंगे, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे: जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में चुनाव होंगे। 18 सितंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा। 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के नतीजे आएंगे।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 2018 में सरकार भंग होने के बाद से ही चुनाव नहीं हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे। तब भाजपा-पीडीपी ने गठबंधन बनाया था। हालांकि, बाद में भाजपा ने इस गठबंधन से दूरी बना ली। 2018 में भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी।


Jat Bulletin

Disclaimer: हमारे किसी भी लेख मैं दी गयी जानकारी की सटीकता की हम गारंटी नहीं देते। ये लेख विभिन्न माध्यमों से संगृहीत कर के आप तक पहुँचाया जा रहा है, इसलिए किसी भी त्रुटि सुधार के लिए सम्बंधित विशेषज्ञ या विभाग की सलाह अवश्य लें। साथ ही वेबसाइट पर प्रकाशित पेज अथवा पोस्ट का संचालन अथवा किसी भी तरह की वित्तीय सहायता सरकारी/गैर-सरकारी विभाग के द्वारा नहीं किया जाता है। यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक न्यूज वेबसाइट है, जिसमे विभिन्न मुद्दों पर हमें प्राप्त जानकारी आपसे साझा की जाती है, हमारा उद्देश्य आम नागरिकों को सही और सटीक जानकारियां समय से प्राप्त करवाना है।