पिछले मैच मैं मिली अप्रत्याशित हार से सबक लेते हुए टीम इंडिया ने आज हरारे मैं हुए T20 के दूसरे मैच मैं शानदार वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंद दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ए. शर्मा (100), ऋतुराज गायकवाड़ (77) और रिंकू सिंह (48) की तूफानी पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर मैं 234 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई जिम्बाब्वे की टीम को एम. कुमार (3), ए. खान (3) और रवि बिश्नोई (2) की कहर बरपाती बॉलिंग से 134 रन पर ही समेट कर 18.4 ओवर मैं मैच इंडिया की झोली मैं डाल दिया।
बताते चलें कि पहली मैच मैं मिली हार के बाद क्रिकेट प्रशंसकों मैं जबरदस्त रोष व्याप्त था और सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर नाखुशी जाहिर की जा रही थी। जिससे सबक लेते हुए टीम इंडिया ने आज के मैच मैं जिम्बाब्वे को बिना कोई मौका देते हुए शानदार जीत दर्ज करते हुए न सिर्फ अपने प्रशंसकों का दिल जीतने की कोशिश की बल्कि आगे के मैचों के लिए अपने तेवर भी जाहिर कर दिए।