किएर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं प्रबल
अगर एग्जिट पोल की माने तो ब्रिटेन में 14 साल बाद फिर से लेबर पार्टी की सत्ता वापसी संभव होती दिख रही है, किएर स्टार्मर के नेतृत्व में लेबर पार्टी बड़ी जीत की तरफ़ बढ़ रही है और शुरुआती नतीजों में लेबर पार्टी मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी से बहुत आगे चल रही है। लेबर पार्टी की जीत के साथ ही किएर स्टार्मर का ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनना तय है. स्टार्मर 2020 में जर्मी कोर्बिन की जगह लेबर पार्टी के नए नेता चुने गए थे।
एग्ज़िट पोल्स की मानें तो लेबर पार्टी को इस बार 410 सीटें मिल रही हैं यानी 1997 की तुलना में महज़ नौ सीटें ही कम हैं, चुनावी नतीजे में लेबर पार्टी अगर 419 का अंकड़ा पार करती है तो ये लेबर पार्टी के ही टोनी ब्लेयर की जीत के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देगी जो उन्हें 1997 में बनाया था।
चुनाव में ख़राब प्रदर्शन को लेकर कंजर्वेटिव पार्टी के नेता अपने पार्टी की खुलकर आलोचना कर रहे हैं.
बताते चलें कि 44 साल के भारतीय मूल के ऋषि सुनक अक्टूबर 2022 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे. ऋषि के माता-पिता भारतीय मूल के हैं और वह ब्रिटेन के पहले ग़ैर-गोरे प्रधानमंत्री बने थे.