शानदार प्रदर्शन की बदौलत T20 सीरीज मैं मिली टीम इंडिया को 2-1 से बढ़त..

अपने आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत आज हरारे मैं इंडिया और जिम्बाब्वे के मध्य हुये तीसरे मुकाबले मैं टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए 5 मैचों की सीरीज मैं 2-1 की बढ़त बना ली.

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जयसवाल (36), शुभमन गिल (66) और ऋतुराज गायकवाड़ (49) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर मैं जीत के लिए 183 का लक्ष्य रखा।

जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर मैं सिर्फ 159 रन ही बना सकी। भारत की ओर से वाशिंगटन सूंदर ने 3 विकेट तथा आवेश खान ने 2 विकेट लेकर जिम्बाब्वे टीम की कमर तोड़ दी.

बताते चलें कि दो मैचों मैं विफल होने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने वापस लय पाते हुए टीम को एक अच्छा स्कोर देने की नींव रखी और इसके बाद टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक ने जिम्बाब्वे को संभलने का कोई मौका नही दिया। इस मैच के बाद जिम्बाब्वे के सीरीज जीतने की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है और टीम इंडिया भी कोई अन्य गलती करने के मूड मैं नजर नही आ रही.

IMG_20240710_234420.jpg

Author

  • Post category:खेल
  • Post last modified:July 16, 2024
  • Post author:

Author

Disclaimer: हमारे किसी भी लेख मैं दी गयी जानकारी की सटीकता की हम गारंटी नहीं देते। ये लेख विभिन्न माध्यमों से संगृहीत कर के आप तक पहुँचाया जा रहा है, इसलिए किसी भी त्रुटि सुधार के लिए सम्बंधित विशेषज्ञ या विभाग की सलाह अवश्य लें। साथ ही वेबसाइट पर प्रकाशित पेज अथवा पोस्ट का संचालन अथवा किसी भी तरह की वित्तीय सहायता सरकारी/गैर-सरकारी विभाग के द्वारा नहीं किया जाता है। यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक न्यूज वेबसाइट है, जिसमे विभिन्न मुद्दों पर हमें प्राप्त जानकारी आपसे साझा की जाती है, हमारा उद्देश्य आम नागरिकों को सही और सटीक जानकारियां समय से प्राप्त करवाना है।