टाटा मोटर्स ने लाॅन्च कर दी धांसू एसयूवी, 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS के साथ क्या होगी कीमत..

Tata Motors launches Curvv SUV with 6 airbags and level-2 ADAS
Tata Motors launches Curvv SUV with 6 airbags and level-2 ADAS (Image Credits: Tata Motors)

ऑटो डेस्क, पिछले महीने Curvv के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने के बाद टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी के पेट्रोल और डीजल मॉडलों को भी लॉन्च कर दिया है. टाटा मोटर्स की कर्व की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. ये इस कार की इंट्रोडक्टरी प्राइस है और 31 अक्टूबर 2024 तक की बुकिंग के लिए लागू है. कूप डिजाइन की यह एसयूवी कई एडवांस फीचर्स के लैस है. आइए डिटेल में जानते हैं इस कार की खासियतों के बारे में.

टाटा कर्व को चार ट्रिम- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और अचीव्ड में पेश किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि टाटा कर्व कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 11वां व्हीकल बन गया है. कर्व टाटा मोटर्स के नए एटलस प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है.

गजब के फीचर्स से है लैस

कर्व का डिजाइन पूरी तरह एयरोडायनामिक है. बड़े फ्रंट बम्पर और ग्रिल के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें बैकलिट टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और एक वायरलेस फोन चार्जर मिलता है.

साथ है लेवल 2 ADAS और 6 एयरबैग

टाटा कर्व के अलग-अलग वेरिएंट में कई फीचर्स दिए गए हैं. जैसे कि इसके अचीव्ड+ A वेरिएंट में सबसे ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स ड्राइवर के लिए 6 मोड इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और टू-स्टेप डाउन के साथ एक रियर बेंच मिलती है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 360-डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रकली स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल डिस्क ब्रेक, TPMS और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

शानदार रहेगा इंजन परफॉरमेंस और पॉवर

कर्व टाटा मोटर्स के नए 1.2-लीटर GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है, जिसे हाइपरियन नाम दिया गया है. इस इंजन को कर्व के साथ पहली बार पेश किया गया है. यह इंजन 124 bhp की पावर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. इसके अलावा यह कार टर्बोचार्ज्ड 1.2-लीटर और 1.5-लीटर काइरोटेक डीजल से भी लैस है.

टाटा कर्व अपने सेगमेंट में पहली ऐसी एसयूवी है, जिसे डीजल इंजन के साथ डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. डीजल पावरट्रेन के डुअल-क्लच ऑटोमैटिक वैरिएंट पर पैडल शिफ्टर्स भी उपलब्ध हैं.


JatBulletin
Scroll to Top