न्यूज डेस्क, भारतीय क्रिकेट टीम से चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्ला इंग्लैंड में जमकर कहर बरपा रहा है। रहाणे का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का यह 40वां शतक है। उन्हें लीस्टरशायर की ओर से खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली और कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेले जा रहे मैच में शतक जड़कर लीस्टरशायर की वापसी कराई। साथ ही लगभग 13 महीने से टेस्ट टीम से दूर और टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे रहाणे का इस सेंचुरी से आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।
अजिंक्य रहाणेशानदार लीस्टरशायर के लिए ग्लेमोर्गन के खिलाफ मैच ने 190 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली। लीस्टरशायर टीम एक समय 74 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी, पहली पारी में 251 रन पर ढेर होने लीस्टरशायर के बल्लेबाज रहाणे ने हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर पारी का संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी की। रहाणे को पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर किरन कार्लसन ने लंच ब्रेक से पहले आउट किया। रहाणे जब आउट हुए उस समय हैंड्सकॉम्ब 90 रन बनाकर खेल रहे थे।
ग्लेमोर्गन ने पहली पारी में 9 विकेट पर 550 रन बनाए थे। रहाणे की इस पारी से लीस्टरशायर की थोड़ी उम्मीद जगी है। इसके साथ ही रहाणे ने लगभग दो साल से चले आ रहे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सेंचुरी के सूखे को खत्म किया, उन्होंने अपना 39वां शतक जनवरी 2023 में असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में लगाया था।
अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार जुलाई 2023 में खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। एक ओर जहां भारत में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है वहीं दूसरी ओर रहाणे ने शतक जड़कर खुद को फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। भारत में 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी का आयोजन होगा, हालाँकि इस टूर्नामेंट के लिए उनको अभी टीम में जगह नहीं मिली है।
For more news, please visit us at