स्पोर्ट्स डेस्क, एक बार फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने Ind vs Sl के बीच खेली गए तीसरे एकदिवसीय मैच मैं टीम इंडिया के सूरमाओं को धूल चटाते हुए एक दिवसीय मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर भारत के खिलाफ 27 साल बाद किसी एकदिवसीय सीरीज पर कब्ज़ा किया।
श्रीलंकाई टीम की ओर से दुनिथ वेल्लालागे ने एक बार फिर अपने कहर बरपाती गेंदबाजी से 5.1 ओवर मैं 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए, वहीँ पिछले मैच के खेवनहार जेफ्री वेंडरसे ने 2 विकेट और महेश दीक्षाना ने 2 विकेट लेकर टीम इंडिया की मैच मैं किसी भी वापसी को असंभव कर दिया.
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो के ताबड़तोड़ 96 रन की पारी के साथ पथुम निसांका (45 रन) और कुसल मेंडिस (59 रन) की अनमोल पारियों की मदद से 50 ओवर मैं 7 विकेट ने नुकसान पर 248 रन बनाये.
जवाब मैं उतरी टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह ढह गयी और सिर्फ 138 रन के स्कोर पर मात्र 26.1 ओवर मैं ही आल टीम आउट होकर खेल से बहार हो गयी.
हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखे, उन्होंने बिना कोई बहाना बनाये ये स्वीकार किया किया कि श्रीलंकाई टीम हमसे बेहतर खेली। कुल मिलाकर हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है और इसलिए हम हार गए।
बताते चलें कि इससे पहले हुयी T20 सीरीज मैं भारत ने 3-0 से क्लेन स्वीप कर सीरीज अपने नाम कि थी पर वनडे सीरीज मैं टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन के कारण 27 साल बाद श्रीलंका को सीरीज जीतने का मौका आखिरकार दे ही दिया। विराट कोहली पूरी सीरीज मैं जूझते नजर आये और बाकी खिलाडियों ने भी अपनी इस मैच मैं आशानुरूप नहीं किया।
इस प्रदर्शन से टीम के नए मुख्या कोच गौतम गंभीर भी काफी निराश दिखे क्योंकि मुख्य कोच कि भूमिका मैं ये उनकी पहली सीरीज थी। जिसको हरने के बाद उनके चयन पर भी सवालिया निशान लग गया है। हालांकि सिर्फ एक सीरीज के दम पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी और आने वाला समय ही बताएगा कि उनके मार्गदर्शन टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है।
For more news, please visit us at: