करोड़ों भारतियों के दिलों मैं जगह बनाने वाली और हर भारतीय के मनस पटल पर हमेशा के लिए एक अमिट छाप छोड़ने वाली सन 1997 मैं रिलीज हुयी बॉलीवुड की मशहूर फिल्म बॉर्डर आज भी भारतीय जनमानस के लिए देशभक्ति और जूनून की जीती जागती धरोहर है। इस फिल्म ने आम जनमानस को बताया कि 1971 मैं पाकिस्तान से हुए युद्ध मैं भारतीय सेना ने कैसे अपने अदम्य शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए कैसे अपनी सीमा की रक्षा की। और कुल 120 भारतीय सैनिकों ने लोंगेवाला मैं पाकिस्तान की पूरी टैंक रेजिमेंट को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया पर अपनी जमीन पर कब्ज़ा नहीं करने दिया।
अब इसी कड़ी मैं गुलशन कुमार की टी-सीरीज़ और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स, फिल्म एक बार देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म बॉर्डर-2 प्रस्तुत कर रहे हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित, यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है।
बॉर्डर-2 फिल्म मैं सनी देओल फिर से अहम भूमिका मैं नजर आएंगे साथ ही वरुण धवन के बाद कलाकार दिलजीत दोसांझ भी अब इस महामूवी का हिस्सा होंगे। फिल्म के अब तक तीन टीजर रिलीज़ किये गए हैं, जिनकी शुरुवात सोनू निगम द्वारा गाये मशहूर गीत “संदेसे आते हैं” के बोल से होती है और निश्चित ही ये टीजर आपको रोमांच से भर देंगे।
बॉर्डर-2 के पहले टीजर मैं सनी देओल की आवाज मैं “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था, कि वो वापस आएगा।”,दुसरे टीजर मैं वरुण धवन ककी आवाज मैं “दुश्मन की हर गोली से जयहिंद बोलकर टकराता हूँ, जब धरती माँ बुलाती है सब छोड़कर आता हूँ, हिंदुस्तान का फौजी हूँ मैं।” और तीसरे टीजर मैं दिलजीत की आवाज मैं “इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती खौफ से, इन सरहदों पर जब गुरु के पास पहरा देते हैं” सुनने मात्र से ही देशभक्ति का जज्बा दिल मैं उमड़ने लगता है।
सोशल मीडिया पर चारों तरफ फिल्म की चर्चा शुरू हो चुकी है और सभी दर्शक बड़ी बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज का इन्तजार कर रहे हैं। फिल्म की स्टोरी क्या होगी वो आगे फिल्म देखने पर ही पता चलेगा, तब तक आप भी इस फिल्म के टीजर को आज ही देखें और इन्तजार करें जेपी दत्ता की आगामी फिल्म बॉर्डर-2 का।
बॉर्डर-2 फिल्म के टीजर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
Click here for Teaser Trailer 1.
Click here for Teaser Trailer 2.
Click here for Teaser Trailer 3.
For more news, please visit us at: