बांग्लादेश (Bangladesh) के 01 करोड़ बांग्लादेशी शरणार्थी भारत मैं घुसने वाले हैं, शुभेंदु अधिकारी की सरकार को चेतावनी, सीमा पर बढ़ी सेना की निगरानी..

बांग्लादेश (Bangladesh) मैं हुए उग्र प्रदर्शन, हिंसा और अराजकता के बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना तो भारत आ चुकी हैं पर बांग्लादेश (Bangladesh) मैं फैला असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच भाजपा के नेता और पश्चिम बंगाल मैं नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि 01 करोड़ बांग्लादेशी हिन्दू शरणार्थी पश्चिम बंगाल मैं आ रहे हैं और बांग्लादेश (Bangladesh) मैं हिन्दुओं कि निर्मम हत्याएं कि जा रही हैं।

रंगपुर के काउंसलर को मार दिया गया है, सिराजगंज मैं 13 पुलिसवालों को जिन्दा जला दिया गया जिसमे 9 हिन्दू थे। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा उपराज्यपाल को केंद्र से बात करने कि अपील की।

भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेन और विमान सेवाएं बंद कर दी हैं और सीमा पर बीएसफ की गश्त बढ़ा दी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विदेशमंत्री जयशंकर मामले पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

बांग्लादेश (Bangladesh) मैं हिसंक प्रदर्शन अभी भी जारी है, भीड़ ने सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर में आग लगा दी है। बर्बर भीड़ क्रिकेटर, नेता, कारोबारियों के घर तक को निशाना बना रही है। यह कहा जा सकता है कि बांग्लोदश (Bangladesh) में भीड़ किसी को नहीं छोड़ रही है और हर तरफ लूटमार और आगजनी हो रही है। कारखानों मैं ताले पड़े हैं और अल्पसंख्यक हिन्दू अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

पूर्व पीएम के देश छोड़कर भागने के बाद, उनके आवास पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों के वीडियो की बाढ़ आ गई, जिसमें वे आवास में घुस गए और जो कुछ भी मिला उसे अपने साथ ले गए।

वीडियो में प्रदर्शनकारियों को शेख हसीना के आवास से जो मिला लूटते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही वीडियो मैं लोग मछली, बर्तन, कालीन, बैग, सूटकेस यहाँ तक की शेख हसीना की साड़ी, ब्लाउज के साथ साथ उनके अंतवस्त्र भी लूटते नजर आये।

वहीं, एक और क्लिप में कुछ लोगों को रसोई में घुसते और पूर्व प्रधानमंत्री के आवास में बिरयानी जैसी दिखने वाली चीजों पर दावत उड़ाते हुए भी दिखाया गया।


Scroll to Top