Ban vs Pak: अपने ही घर मैं बुरी तरह पिटा पाकिस्तान, टेस्ट सीरीज मैं क्लीन स्वीप कर बांग्लादेश ने रचा इतिहास..

Pakistan was badly beaten in its own home, Bangladesh created history by clean sweeping the test series
Bangladesh created history by clean sweeping the test series (Pic by Bangladesh Cricket X Account)

स्पोर्ट्स डेस्क, बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। पहले टेस्ट मैं मिली करारी हार के बाद, रावलपिंडी में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान ने 185 रन का लक्ष्य रखा था। बांग्लादेश ने मैच के आखिरी दिन 4 विकेट खोकर इसे हासिल किया। पहला मुकाबला 10 विकेट से जीतने वाली बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को ना सिर्फ पहली बार टेस्ट मैच में हराया बल्कि दूसरा मुकाबला भी अपने नाम कर क्लीन स्वीप भी किया।

पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट के आखिरी दिन बांग्लादेश को 143 रन की जरूरत थी जिसे बांग्लादेश ने बड़ी आसानी से 4 विकेट के नुक्सान पर सिर्फ 56 ओवर मैं ही हासिल कर लिया। पहली पारी में मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट चटकाए और साथ ही लिटन दास की सेंचुरी और अपने 78 रन के दम पर टीम के लिए 262 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की दूसरी पारी बांग्लादेश के हसन महमूद के 5 और नाहिद राणा के 4 विकेट के आगे महज 172 रन पर ही ढेर हो गई।

इस मैच के बाद बांग्लादेश क्रिकेट के सोशल मीडिया से भी पोस्ट साझा की गयी।


JatBulletin
Scroll to Top