रंगारंग कार्यक्रमों और खट्टी मीठी यादों के साथ हुआ Paris Olympics 2024 का समापन, पदकों के मामले में अमेरिका ने बाजी मारी..

  • Post author:
  • Post category:खेल
  • Post last modified:August 12, 2024
  • Reading time:2 mins read

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से शुरू हुए खेलों के ‘महाकुंभ’ का रविवार को समापन हो गया। Paris Olympics 2024 का समापन समारोह आधी रात को 12.30 बजे पेरिस के स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस समापन समारोह में अमेरिकन आर्टिस्ट बिली इलिश, स्नूप डॉग और रेड हॉट चिली पेपर्स ने परफॉर्म किया।

तीन घंटे तक चले समापन समारोह की शुरुवात फ्रांस के नेशनल एंथम के साथ हुई और अमेरिका के नेशनल एंथम के साथ खत्म हुई। 2028 ओलिंपिक की मेजबानी अमेरिका करेगा, इसलिए हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज और अमेरिकन रैपर स्नूप डॉग अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हुए परफॉर्म करते नजर आए। समारोह के दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और ओलंपिक का झंडा लॉस एंजेलिस को सौंपा गया जो साल 2028 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का अगला मेज़बान है।

पेरिस ओलंपिक के पदक तालिका में अमेरिका 126 मेडल (40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज़) के साथ शीर्ष पर रहा। जबकि चीन 91 मेडल (40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज़) के साथ दूसरे स्थान पर रहा। पदक तालिका में तीसरे स्थान पर जापान रहा, जिसे कुल 45 पदक मिले जिसमें 20 गोल्ड शामिल हैं।

इस बार के ओलंपिक खेलों में भारतीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने, मुक्केबाज़ ईमान ख़लीफ़ और लिन यू तिंग के साथ जेंडर विवाद और अर्मीनिया की जिम्नास्ट जॉर्डन चाइल्स से कांस्य पदक छिन जाने के कुछ विवाद सुर्खियों में रहे।

भारत इस बार के ओलंपिक की पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा। पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत की ओर से ध्वजवाहक निशानेबाज़ मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश रहे।


Jat Bulletin

Disclaimer: हमारे किसी भी लेख मैं दी गयी जानकारी की सटीकता की हम गारंटी नहीं देते। ये लेख विभिन्न माध्यमों से संगृहीत कर के आप तक पहुँचाया जा रहा है, इसलिए किसी भी त्रुटि सुधार के लिए सम्बंधित विशेषज्ञ या विभाग की सलाह अवश्य लें। साथ ही वेबसाइट पर प्रकाशित पेज अथवा पोस्ट का संचालन अथवा किसी भी तरह की वित्तीय सहायता सरकारी/गैर-सरकारी विभाग के द्वारा नहीं किया जाता है। यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक न्यूज वेबसाइट है, जिसमे विभिन्न मुद्दों पर हमें प्राप्त जानकारी आपसे साझा की जाती है, हमारा उद्देश्य आम नागरिकों को सही और सटीक जानकारियां समय से प्राप्त करवाना है।