मथुरा। भारतीय इतिहास में वीरता, साहस और देशभक्ति की अद्वितीय मिसाल, भरतपुर के संस्थापक और हिन्दू शिरोमणि महाराजा सूरजमल की स्मृति में कल यानी 25 दिसंबर 2024 को महाराजा सूरजमल स्मृति न्यास द्वारा डेम्पियर नगर स्थित किसान भवन मैं हवन एवं विचार गोष्टी का आयोजन किया गया है। समिति के पदाधिकारियों ने विशेष वार्ता मैं बताया कि महाराजा सूरजमल, जिन्हें जाट समाज के गौरव के रूप में जाना जाता है, ने अपनी अद्वितीय नीतियों और पराक्रम से मुगलों और विदेशी आक्रांताओं के खिलाफ हिंदू स्वाभिमान की रक्षा की।
उनके 261वें बलिदान दिवस पर हर साल कि तरह इस बार भी समिति महापुरुषों के जीवन से नयी पीड़ी को अवगत करवाने, जाट समाज कि प्रतिभाओं का सम्मान कर प्रोत्साहित करने और समाज मैं जागरूकता जगाने के लिए विचार गोष्ठी के साथ साथ इस बार निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन भी कर रही है।
पदाधिकारियों ने बताया कि महाराजा सूरजमल का जीवन आज भी हमें साहस, स्वाभिमान और न्याय के लिए खड़े होने की प्रेरणा देता है। उनके बलिदान दिवस को मनाना न केवल उनके प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों से प्रेरित करने का एक प्रयास भी है। कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप मैं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि संसद तेजवीर सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह होंगे।
महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों मैं कई सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनमें महाराजा सूरजमल के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियां, कवि सम्मेलन, और उनके योगदान पर व्याख्यान शामिल हैं।
For more news, please visit us at: