ISRO ने रचा नया कीर्तिमान, सिंगापुर के 2 सैटेलाइट को किया लॉन्च.

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने शनिवार को अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के साथ सिंगापुर के 2 उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। जिससे कुल विदेशी उपग्रहों की संख्या 424 हो गई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पिछले कुछ दशकों में कई विदेशी उपग्रह लॉन्च किए हैं। इसरो 1990 के दशक से विदेशी उपग्रहों का प्रक्षेपण कर रहा है, और इसकी वाणिज्यिक शाखा, एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इन प्रक्षेपणों को संभालती है।

pexels-spacex-23781.jpg

Vijay Arya