मथुरा न्यूज, महाराज प्रेमानंद के दरबार में आजकल एक के बाद एक कई दिग्गज चेहरे उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने भी बीते दिनों उनके उनके दरबार में हाजिरी लगाई और और महाराज जी से आशीर्वाद लिया। आइए जानते हैं प्रेमानंद महाराज से सिंगर मीका सिंह ने क्या सवाल पूछे और उनके अपने सवालों का क्या जवाब मिला।
प्रेमानंद महाराज के दरबार में उनसे मिलने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंचते हैं. हेमा मलिनी, विराट कोहली, थे ग्रेट खली से लेकर हर क्षेत्र के नमी गिरामी दिग्गज भी उनसे मुलाकात करने जा चुके हैं। इसी कड़ी मैं बीते दिनों प्रेमानंद महाराज के दरबार उनसे मिलने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह भी पहुंचे।
प्रेमानंद महाराज ने मीका सिंह से पूछा कि क्या राधा नाम कभी गाया है? इस पर मीका सिंह ने कहा कि आज थोड़ा कोशिश कर लेंगे गा लेंगे, इसके बाद मीका ने राधा नाम का एक भजन गाने की कोशिश की जिसको सुनने के बाद महाराज जी कहते हैं, ‘ठीक है.’ आगे महाराज जी बोलते हैं राधा नाम अमूल्य रत्न है।
एक प्रश्न के उपरांत ये पूछने पर कि ऐसे माहौल में रहते हुए जहां भागवतिक क्षेत्र नहीं है, वहां अच्छे विचार धारण कैसे करूं, जिससे आने वाले समय में मेरे अच्छे कर्म हो, इसके लिए क्या उपाय है। इस पर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि तुम्हें बहुत ही सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी, तब ऐसा हो सकता है। क्योंकि हमारा बाहरी वातावरण जैसा होता है वैसा हम पर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब तक खान-पान अच्छा नहीं होगा, चरित्र पवित्र नहीं होगा, तब तक हमारे कर्म अच्छे कैसे हो सकते हैं।
मीका सिंह प्रेमानंद जी को बताया कि ऐसे तो हम आपके दर्शन हर रोज टीवी पर करते हैं, लेकिन आज साक्षात आपके दर्शन करके बहुत अच्छा लग रहा है बस आप आशीर्वाद अपना बनाए रखें।
पूरी वीडियो देखने के लिए भजन मार्ग चैनल के लिंक पर जाएँ।
For more news, please visit us at: