वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ लोकेन्द्र सिंह ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ चुने गए

सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नागपुर के संचालक वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ लोकेन्द्र सिंह को महाराष्ट्र के एक प्रमुख समाचार पत्र द्वारा सर्वे के आधार पर चिकित्सा क्षेत्र का ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें श्री एन प्रभाकर, गौतम सिंघानियां और देवेंद्र भारती द्वारा प्रदान किया गया। डॉ लोकेन्द्र सिंह ने सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट के संचालक रहते हुए इसे सामान्य और गरीबों के लिए सुलभ बनाने में महती भूमिका निभाई है वहीं अपने प्रयासों से बीते वर्ष लगभग तीन करोड़ रुपये इकट्ठा कर गरीबों को इलाज दिलाने में अग्रणी रहे हैं।  इस अवसर पर डॉ सिंह ने कहा कि पहले हम इंसान हैं डॉक्टर या इंजीनियर बाद में। उन्होंने उपस्थित मीडियाकर्मियों को भी याद दिलाया कि मीडिया का काम समाज को प्रकाशित करने का है। अंत मे उन्होंने एक शेर ‘ सबको रखले बांध बाबरे, मत इतना बौराय। एक पत्थर जो हिले नींव का, महल ध्वस्त हो जाय।।’ के साथ अपना संबोधन समाप्त किया। बतादें की डॉ साहब कवि भी हैं और उनकी रचनाएं बड़े-2 समाचार पत्रों में छपती रहती हैं। विगत सप्ताह पुणे में आयोजित प्रथम जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन में आयोजकों द्वारा डॉ सिंह को जाट गौरव सम्मान भी प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *