हेमामालिनी का ग्लैमर अब भी कायम, साथ में ममत्व भी दिखा

और जब हेमा ने एक नौनिहाल को चूमा

आम तौर पर लोगों से फासला मेंटेन रखने वाली ड्रीमगर्ल ने जब एक नौनिहाल को गोद मे लेकर किया दुलार तो उपस्थित भीड़ ने भी ताली बजाकर इस दृश्य का स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने आज गोवर्धन विधानसभा के छटीकरा मण्डल में सुनरख, गोदा आटस, बड़ी आटस, देवी आटस, जैंत, अरहेरा, बाटी, तोष एवं जिखनगांव क्षेत्र में जनसम्पर्क  कर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की विकसित मथुरा मेरा सपना है, जिसे में साकार करूंगी। मोदी जी के पांच साल के कामो की वजह से आज कोई भी देश हमें आंख नही दिख सकता। विधायक कारिन्दा सिंह ने जनता से कहा मथुरा से कमल खिला कर मोदी को मजबूत करना है। ठा.ओमप्रकाश सिंह, ठा. मेघश्याम सिंह, सुरेंद्र प्रधान, तेजप्रकाश शर्मा, सुमित शर्मा, एस प्रमानिक, रामू गुर्जर, मुकेश चौधरी, चन्द्रशेखर, आदित्य, चेतन सिंह उपस्थित रहे ।

Jat Bulletin

जाटों के लिये,जाट समाचारों के लिये अब आपके बीच आया "जाट बुलेटिन" जाटों की खबरों का संसार। जिसमें मिलेगी समाज से जुड़ी उपलब्धियां, महापुरुषों का इतिहास,समाज से जुड़ी हर घटना की खबर सीधे आपके स्मार्ट फोन पर। साथ ही "जाट बुलेटिन" में है विश्वस्तरीय जाट डाइरेक्टरी, बेटा-बेटी के लिये हजारों रिश्ते साथ ही मिलेगा पर्यटन,व्यंजन,फैशन,ज्योतिष, जाटों का इतिहास,हेल्पलाइन,सेहत के लिये हेल्थलाइन और बहुत सी जानकारियों का संग्रह अधिक जनकारियों के लिये अभी लॉगिन करें http://jatbulletin.com हमसे जुड़ने व जोड़ने के लिये वाट्सएप-9410083046,8384811104 ट्विटर- @bulletinjat यूट्यूब-jatbulletin को सब्सक्राइब कर बैल आइकन जरूर दबाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *