हेमामालिनी का ग्लैमर अब भी कायम, साथ में ममत्व भी दिखा
और जब हेमा ने एक नौनिहाल को चूमा
आम तौर पर लोगों से फासला मेंटेन रखने वाली ड्रीमगर्ल ने जब एक नौनिहाल को गोद मे लेकर किया दुलार तो उपस्थित भीड़ ने भी ताली बजाकर इस दृश्य का स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने आज गोवर्धन विधानसभा के छटीकरा मण्डल में सुनरख, गोदा आटस, बड़ी आटस, देवी आटस, जैंत, अरहेरा, बाटी, तोष एवं जिखनगांव क्षेत्र में जनसम्पर्क कर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की विकसित मथुरा मेरा सपना है, जिसे में साकार करूंगी। मोदी जी के पांच साल के कामो की वजह से आज कोई भी देश हमें आंख नही दिख सकता। विधायक कारिन्दा सिंह ने जनता से कहा मथुरा से कमल खिला कर मोदी को मजबूत करना है। ठा.ओमप्रकाश सिंह, ठा. मेघश्याम सिंह, सुरेंद्र प्रधान, तेजप्रकाश शर्मा, सुमित शर्मा, एस प्रमानिक, रामू गुर्जर, मुकेश चौधरी, चन्द्रशेखर, आदित्य, चेतन सिंह उपस्थित रहे ।