सम्मान दिवस के रुप मे मनाया महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस.

सेना, खेल, प्रशासन, राजनेता, समाजसेवकों का किया अभिनंदन.

मथुरा। डैम्पियर नगर स्थित किसान भवन में महाराजा सूरजमल के 259वें बलिदान दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन महाराजा सूरजमल स्मृति न्यास द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया जिसमें वेद की ऋचाओं के साथ उपस्थित जनसमूह ने आहुति प्रदान की। कार्यक्रम में पूर्व सांसद व उप्र कॉपरेटिव अध्यक्ष चौधरी तेजवीर सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर, मांट विधायक राजेश चौधरी, आर्योपदेशक सत्यप्रिय आर्य, नरेंद्र सिंह एडवोकेट, निगम पार्षद राकेश ठैनुआ, राजवीर सिंह, राजीव कुमार सिंह, तिलकवीर चौधरी, सतपाल चौधरी द्वारा महाराजा सूरजमल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग का अनुसरण करने की सीख के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किये। महाराजा सूरजमल स्मृति न्यास द्वारा 1965 और 1971 युद्ध के जांबाज कर्नल विक्रम सिंह को जाट शिरोमणि, सनसवीर सिंह, एथलीट मोहन सिंह आर्य एवं हरपाल सिंह को जाट केसरी, जाट सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन अहलावत चौधरी, आर्योपदेशिका डॉ अर्चना प्रिय आर्य, भागवतकथा वाचक शैल किशोरीजी, तलवारबाज प्रिया कुमारी तथा मेधावी छात्रा कुमारी खुशी को जाट गरिमा, डॉ नरेंद्र कुमार ‘काका’ मगोर्रा, तरुण प्रकाश, कर्नल स्वरूप सिंह, चिंटू कुमार कुंतल, लेफ्टिनेंट सौरव कुंतल, आशीष कुमार, सौरभ चौधरी, लेफ्टिनेंट अमित कुंतल, गोविंद छौंकर, आदित्य राठी को जाट रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया सभी सम्मानितों को पटका, उपाधि पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन न्यास के महासचिव चौधरी विजय आर्य तथा धन्यवाद अध्यक्ष आरबी चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी सहयोगियों को पटका ओढ़ाकर जाट सारथी सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं की अभूतपूर्व भागीदारी रही जिनमे प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख नौहझील सुमन चौधरी, डीपीआरओ किरन चौधरी, विनीता वर्मा, डॉ रेनू सिंह, डॉ मेघना चौधरी, आदि उपस्थित रहीं वहीं किसान नेता राजकुमार तोमर,राजकीय ठेकेदार संघ जिलाध्यक्ष इंजी विजय चौधरी, मंडी सचिव संजय पचेहरा, ज्वाला सिंह, राजेश सोलंकी, हरेश कुमार सिंह, चौधरी नेत्रपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र चौधरी, मुनेश सिंह, सुधीर चौधरी, इंजी. सुरेंद्र सिंह, इंजी. पूरन सिंह, इंजी.अरविंद सिंह, नेमसिंह चौधरी, सत्यवीर सिंह, डॉ रेनू सिंह, हितेंद्र सिंह चौधरी, शांतनु चौधरी, बच्चू सिंह फौजदार, प्रवीन चौधरी, जगवीर सिंह, एड हाकिम सिंह, एड अर्जुन सिंह, दिवान सिंह, राम कुमार चौधरी, हरेंद्र, जितेंद्र, अंशु राठी आदि सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *