वाराणसी: तिरंगा यात्रा में मुस्लिमों ने लगाए नारे- सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा
गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर पूरा भारत देशभक्ति के रंग में सराबोर है। इस दौरान वाराणसी से भी एक अलग तस्वीर देखने को मिली। यहां पर देश की एकता और अखंडता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में तिरंगा थामे दिखे। इस दौरान रैली में शामिल युवाओं ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ देशभक्ति के नारे लगाए।
वाराणसी के गोदौलिया चौराहे से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक तिरंगा यात्रा निकाली। बाइक पर बैठे लोगों के हाथों में इस दौरान तिरंगा था। इस दौरान सभी आयु वर्ग के लोग तिरंगा यात्रा में शामिल थे। यात्रा के दौरान उन्होंने नारा लगाया, ‘सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा।’