MI-17 दुर्घटना में पायलट सहित 6 की मौत

पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी लॉन्च पैडों पर हुई कार्यवाही के बाद बढ़ी हलचल में भारतीय वायुसेना द्वारा जहां एक पाक वायुसेना का F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया वहीं भारत के  MI-17 दुर्घटना में ग्रस्त होकर गिर जाने से मथुरा निवासी एयरमैन पंकज सिंह नौहवार शहीद हो गए वहीं एक मिग पायलट अभिनंदन को पाक सेना द्वारा पकड़े जाने की खबर मिली है।
मथुरा के नौहझील क्षेत्र के गांव जरैलिया के एयरमैन  पंकज तकनीकी खराबी के चलते श्रीनगर के बड़गाम से 7 किलोमीटर दूर गेंदकलां गांव के बाहर MI-17 के गिर जाने से शहीद हुए हैं। दुर्घटना में दीपक पांडेय (कानपुर),  विक्रांत (झज्झर, हरियाणा) व पायलट सहित 6 की मौत की खबर है।   दो भाइयों में सबसे बड़े पंकज पुत्र नौहबत सिंह ने 2012 में एयरफोर्स जॉइन किया था। एयरफोर्स वन के इस एयरमैन  का एक वर्ष का पुत्र भी है। पंकज सिंह की शहादत की खबर से पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *