प्रिय स्वजनों,
जैसा कि आपको विदित है कि 25 दिसंबर 2022 को “महाराजा सूरजमल स्मृति न्यास, मथुरा” वीर जाट शिरोमणि, हिंदू हृदय सम्राट और हमारे स्वाभिमान के प्रतीक महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हवन एवम विचार संगोष्ठी का आयोजन कर रही है.
कृपया समय से पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें.
स्थान: किसान भवन, डैम्पियर नगर, मथुरा, दिनांक: 25-12-2022, प्रातः 11 बजे से….