पुलवामा हमला : बदले का काउंटडाउन शुरू
कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ जारी। पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड और जैश का कमांडर गाजी, कामरान सहित कुल तीन आतंकी ढेर। सेना के मेजर विभूति शंकर धौंडियाल के साथ हवलदार श्योराम, अजय कुमार और हरिसिंह हुए शहीद
पुलवामा हमले में शामिल होने के शक में अटारी बॉर्डर पार कर पाक भाग रहा मोहम्मद तहसीन सेना ने पकड़ा
दक्षिण कश्मीर में जैश के सरगना अजहर मसूद के भांजे की तलाश में सघन छापामारी अभियान जारी।
विगत दिन पाकिस्तान के क्वेटा में पुलवामा हमले की तर्ज पर सेना के काफिले पर फिदायीन हमला पाक के 9 सैनिक मरे, 11 घायल
पाक के विरुध्द चारों तरफ मोर्चा, आखिर कितने मोर्चों पर लड़ पायेगा पाक?
अपनी लगाई आग में अब खुद जलेगा पाक
एक तरफ से भारत ठोकेगा, दूसरी तरफ से ईरान तीसरी ओर भड़का हुआ अफगानिस्तान तैयार चौथी दिशा में समंदर जहां से भारत और ईरान मिलकर डुबो देंगे पाकिस्तान को
पूरे पाकिस्तान में भय और निराशा का माहौल
खाली खजाने से कैसे उठाएगा सेना का खर्चा, गोद मे बैठे आतंकियों के खर्चे भी कर रहे हैं परेशान