पाकिस्तानी सरकार क्यों हुई परेशान, किसने किया उनकी नाक में दम

पुलवामा हमले से आक्रोशित कुछ राष्ट्रवादी आईटी स्पेशलिस्टों ने पाकिस्तान सरकार की 50 से ज्यादा वेबसाइटों को हैक कर पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। आलम यह है कि पाकिस्तानी सरकार इन वेबसाइटों से अपना पूर्ण नियंत्रण खो चुकी है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार फैसलाबाद थाने में इन भारतीय हैकर्स के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है और इनके ऊपर दस-दस लाख का इनाम भी घोषित किया गया है।  इन हैकर्स ने पाकिस्तान सरकार पूरा डाटा चुरा लिया है और इन वेबसाइटों को पूरी तरह से नष्ट भी कर दिया है। पता चला है कि “टीम आई क्रू” नामक भारतीय हैकर ग्रुप ने इस कार्य को अंजाम दिया है। यह भी पता चला है कि सभी भारतीय हैकर अब लामबंद हो गए हैं। इस साइबर हमले से निपटने के लिये पाकिस्तान तैयार नहीं था। पिछले लगभग 72 घंटों से पाकिस्तानी हैकर्स रहम की भीख मांग रहे हैं।

Jat Bulletin

जाटों के लिये,जाट समाचारों के लिये अब आपके बीच आया "जाट बुलेटिन" जाटों की खबरों का संसार। जिसमें मिलेगी समाज से जुड़ी उपलब्धियां, महापुरुषों का इतिहास,समाज से जुड़ी हर घटना की खबर सीधे आपके स्मार्ट फोन पर। साथ ही "जाट बुलेटिन" में है विश्वस्तरीय जाट डाइरेक्टरी, बेटा-बेटी के लिये हजारों रिश्ते साथ ही मिलेगा पर्यटन,व्यंजन,फैशन,ज्योतिष, जाटों का इतिहास,हेल्पलाइन,सेहत के लिये हेल्थलाइन और बहुत सी जानकारियों का संग्रह अधिक जनकारियों के लिये अभी लॉगिन करें http://jatbulletin.com हमसे जुड़ने व जोड़ने के लिये वाट्सएप-9410083046,8384811104 ट्विटर- @bulletinjat यूट्यूब-jatbulletin को सब्सक्राइब कर बैल आइकन जरूर दबाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *