पाकिस्तानी सरकार क्यों हुई परेशान, किसने किया उनकी नाक में दम
पुलवामा हमले से आक्रोशित कुछ राष्ट्रवादी आईटी स्पेशलिस्टों ने पाकिस्तान सरकार की 50 से ज्यादा वेबसाइटों को हैक कर पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। आलम यह है कि पाकिस्तानी सरकार इन वेबसाइटों से अपना पूर्ण नियंत्रण खो चुकी है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार फैसलाबाद थाने में इन भारतीय हैकर्स के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है और इनके ऊपर दस-दस लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। इन हैकर्स ने पाकिस्तान सरकार पूरा डाटा चुरा लिया है और इन वेबसाइटों को पूरी तरह से नष्ट भी कर दिया है। पता चला है कि “टीम आई क्रू” नामक भारतीय हैकर ग्रुप ने इस कार्य को अंजाम दिया है। यह भी पता चला है कि सभी भारतीय हैकर अब लामबंद हो गए हैं। इस साइबर हमले से निपटने के लिये पाकिस्तान तैयार नहीं था। पिछले लगभग 72 घंटों से पाकिस्तानी हैकर्स रहम की भीख मांग रहे हैं।