तोते की जान बचाने के लिए लंबा जाम
आज मथुरा बल्देव मार्ग पर अचानक लंबा जाम लग गया। जाम की वजह पता की तो पता चला कि एक ट्रक के नीचे तोता घुस गया था। स्थानीय राहगीर ने शोर मचाया तो ट्रक ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाए और शुरू हुआ ऑपरेशन तोता। तोते की जान बचाने के चक्कर मे लंबा जाम लग गया और लोग अपनी अपनी गाड़ियों से उतरकर तोते की जान बचाने लग गए। इस मौके पर अपना दल के जिला प्रभारी मनोज चौधरी भी लोगों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।