विगत दिनों दिल्ली प्रेस क्लब पर जाट आरक्षण के लिए प्रेस वार्ता और जन संवाद कार्यक्रम मे कई राज्यो के गणमान्य जाट छत्रपों ने हुंकार भरी।
इस अवसर पर भोपाल से पूर्व आई एफ एस निदेशक वन विभाग (मध्यप्रदेश सरकार) श्री आजाद सिंह डबास ,पूर्व आईएएस श्री एस के वर्मा, समाज सेवी श्री राम वीर सिंह , पूर्व एसीपी दिल्ली श्री रणसिंह शौकीन ,पूर्व डी जी कस्टम भारत सरकार श्री एस एस राणा, डाक्टर प्रेम कुमार, श्री अजय सिंह
(हरियाणा), श्री आर एस दांगी ,जयपुर से महेंद्र सिंह ,लखनऊ से डाक्टर श्री पी के पंवार ,श्री दीपक सिंह ,प्रदीप चौधरी अजय चौधरी ,सी पी सिंह , संदीप सनसनवाल ,पूर्व एसडीएम सुभाष ड्वास , नवीन चौधरी,योगेन्द्र सिंह, प्रमोद राणा, बागपत लाकडा भाई आदि के साथ जाट आरक्षण आंदोलन को धार देने में सबसे आगे श्री धर्मवीर चौधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वार्ता करते हुए धर्मवीर चौधरी ने बताया कि आरक्षण हमारा हक है और जब तक केंद्र सरकार जाट आरक्षण पर स्पष्ट रुख नहीं अपनाती है तब तक जाट उसे वोट देने के बारे में सोचेंगे भी नहीं। ज्यादा से ज्यादा जाट समाचारों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब कर बैल आईकॉन (घंटी का बटन) भी दबाएं। जाट बुलेटिन एप इंसटाल करने के लिए https://jatbulletin.com पर जाएं और पाएं बहुत सी जानकारियां
आरक्षण लेकर ही मानेंगे जाट
