अमेरिकी मोटरसाइकिल पर भारत में अभी भी शुल्क ज्यादा : ट्रंप
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्होंने यूएस से भारत एक्सपोर्ट होने वाली मोटरसाइकिलों पर दो मिनट में आयात शुल्क आधा करवा दिया। पिछले साल ट्रंप ने धमकी दी थी कि वे भारत से अमेरिका आने वाली मोटरसाइकिलों पर शुल्क बढ़ा देंगे।
इसके बाद भारत ने हार्ले-डेविडसन जैसी अमेरिकी मोटरसाइकिलों के आयात पर शुल्क 50 फीसद घटा दिया था। ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि भारत का यह फैसला सही था। हालांकि, भारतीय शुल्क अभी भी अमेरिका के 2.4 फीसद से काफी ज्यादा है।
ट्रंप ने भारत में अमेरिकी शराब पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि भारत शराब पर 150 फीसद आयात शुल्क वसूलता है, जबकि हमें भारतीय शराब के इंपोर्ट पर कुछ नहीं मिलता।