अक्षय बोले, ‘पहले लोग मुझे एक्टर ही नही मानते थे’
अक्षय कुमार का कहना है कि शुरुआत में लोग उन्हें अभिनेता नहीं मानते थे। करियर के शुरुआती दिनों में उनकी पहचान बतौर एक स्टंटमैन की थी। लोग उन्हें इस विधा में ज्यादा बेहतर समझते थे। बस, इसीलिए उन्हें काफी वक्त तक एक स्टंटमैन ही समझा गया।
हाल ही में फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए नेशनल अवार्ड जीतने वाले अक्षय कहते हैं, ‘मैं जब इंडस्ट्री में आया था, उस वक्त मेरे शब्द थे- मैं एक स्टंटमैन हूं। उसके बाद अभिनेता हूं। इसके बाद करीब 10 सालों तक मैंने ज्यादातर फिल्मों में एक्शन ही किया।’
अक्षय ने कहा, ‘उस दौर में जो भी एक्शन फिल्में बनाते थे, मुझसे बात करते थे। 90 के दशक में लगभग यही सिलसिला चला। यहां स्थापित होने के बाद मुझे अलग-अलग विधा में आगे बढ़ने का मौका मिला। तभी मुझे अन्य जॉनर में आगे बढ़ने का मौका मिला। इसके बाद मुझे अभिनेता के तौर पर पहचाना गया।’
अक्षय ने कहा, ‘यही कारण है कि मैं स्टंट मैन और फाइट कोरियोग्राफर को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिनकी वजह से मुझे पहचान मिली।’