दादा घासीराम मलिक की 150वीं जयंती संकल्प और श्रंद्धाजलि दिवस के रूप में मनाई

सोनीपत। गठवाला मलिक खाप की ओर से खाप के महापुरुष न्यायकारी दादा घासीराम मलिक की 150 वीं जयंती सोनीपत के गोहाना स्थित मलिक भवन में गई। इस बार का कार्यक्रम देश पर न्योछावर शहीदों को समर्पित रहा, साथ ही समाज सुधार हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कई बड़े संकल्प भी लिए गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता मलिक खाप के प्रधान दादा बलजीत सिहं मलिक ने की। संचालन जसबीर सिंह मलिक ने किया। कार्यक्रम का आरंभ आर्यसमाज उपदेशक इन्द्र सिंह मलिक व दिलबाग सिंह द्वारा वैदिक रीति से अमरशहीदों की आत्मा व विश्व शांति हेतु यज्ञ के साथ किया गया जिसमे उपस्थित सैकड़ों लोगों ने आहुतियां दी तत्पश्चात शोक संदेश पढ़ कर पुलवामा में मारे गए सभी जवान शहीदों की आत्मशांति हेतु दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।वक्ताओं में मुख्य रूप से चंडीगढ़ के मेयर राजेश बोहत, उत्तरप्रदेश मलिक खाप के कार्यकारी प्रधान राजेन्द्र मलिक, पूर्व डायरेक्टर आकाशवाणी धर्मपाल मालिक,कैप्टन जगवीर मलिक, प्रो राजेन्द्र मलिक,इतिहासकार जसबीर सिंह मलिक, सोनीपत जाट विकास सभा के प्रधान सतबीर सिंह मलिक, राजबीर मलिक,जगदेव मलिक,राजस्थान से आए काशीराम मलिक,दिल्ली मलिक खाप के चौधरी आजाद सिंह मलिक,यशराज मलिक, पूर्व मंत्री कुलवीर सिंह मलिक,किताब सिंह मलिक,राजेश मलिक,किसान कालेज जींद के प्रधानाचार्य डा शमशेर सिंह मलिक,पानीपत थांबे दार निशान सिंह मलिक,तपे मोखरा के सरपंच दिलबाग, तपा प्रधान रामकिशन, भरत सिंह, डॉ जगदीश मलिक अध्यक्ष बेसहारा लावारिस पशु पीड़ित संघ, थांबेदार सूरत सिंह मलिक,सूबेदार राजकुमार मलिक,मास्टर जय प्रकाश, पुरणभगत,राजबीर राज्य यान,पायलेट दिनेश मलिक मुख्य रहे।इस अवसर पर मलिक खाप के दादा बलजीत सिंह मलिक ने बताया कि जयंती कार्यक्रम में मलिक खाप के भारतवर्ष में फैले सभी तपे, थांबेदार अपनी सूची तैयार करेंगे जिसमे सभी परिवारों का ब्योरा होगा।दीपक मलिक एडवोकेट ने दादा घासीराम के जीवन चरित्र छपे कलेंडर वितरित किए।उन्होंने बताया कि हरियाणा के अतिरिक्त उत्तरप्रदेश,दिल्ली,राजस्थान सहित हजारों की तादाद में लोग पहुंचे। गठवाला मलिक खाप द्वारा सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किये गए जिसमे देश पर न्योछावर जवान शहीदों और देश की जनता की संवेदनाओं को समझते हुए भारत सरकार से कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने और देश के दुश्मनों को करारा जवाब देने, गांव गांव में सभी खापें नशामुक्ति समितियां बना कर नशे से दूर रहने की शिक्षा देंगी,खाप का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा,फिजूल खर्ची से बचने के लिए विवाह समारोह दिन के समय किए जाने, महिला उत्थान के लिए घूंघट प्रथा बन्द किये जाने, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के दोषी का सामाजिक बहिष्कार करने और उनसे कोई भी रिश्ता नहीं करने, गठवाला खाप के प्रेरणास्रोत महापुरुषों के नाम पर विभिन्न समाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने, 36 बिरादरी भाईचारा और विश्वास प्रेम भाव बनाने के प्रयास करने, जातीय नफरत फ़ैलाने वालो का विरोध करने,स्वच्छता हेतु गांव गांव में सफाई अभियान चलाए जाने, और संक्रमण से फैलती बीमारियों के बारे लोगों को जागरूक किये जाने के संकल्प लिए गए। कार्यक्रम के अंत में दादा बलजीत सिंह मलिक ने सभी आगुंतकों का धन्यवाद करते हुए प्रस्तावों को प्रचारित कर अमल में लाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *